बड़ी खबर: रवि शास्त्री बने टीम इंडिया के नए कोच
टीम इंडिया के कोच को लेकर छाए बादल पूरी तरह साफ हो गए हैं, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री टीम इंडिया के नए कोच होंगे। पहले न्यूज एजेंसी एएनआई और बाद में बीसीसीआई ने खुद रवि शास्त्री के चयन की घोषणा की। शास्त्री को वर्ल्ड कप तक यानि अगले दो साल के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है।
हालांकि आज दिनभर टीम इंडिया के कोच पद के लिए वीरेन्द्र सहवाग का नाम ही मीडिया में सबसे आगे रहा। उसकी बड़ी वजह थी सीएसी की बैठक में कल रवि शास्त्री के नाम की घोषणा न होना। जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी थी कि रवि शास्त्री के नाम पर सचिन तेंदुल्कर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की कोच चयन समिति एकराय नहीं हो सकी है। बताया जा रहा था कि शास्त्री के मुकाबले पूर्व किक्रेटर वीरेन्द्र सहवाग इस रेस में आगे निकल गए हैं।
कोच के दावेदारों में सहवाग ही अकेले थे जो इंटरव्यू देने के लिए चयन समिति के सामने उपस्थित हुए थे, बाकी उम्मीदवारों ने स्काइप के जरिए अपनी प्रजंटेशन दी थी। सहवाग की प्रस्तुति से भी चयन समिति काफी प्रभावित नजर आई थी, इसके अलावा समिति के तीनों सदस्यों से भी सहवाग के मधुर संबंध रहे हैं। ऐसे में उनका दावा ही पुख्ता नजर आ रहा था।