अन्तर्राष्ट्रीय
अभी-अभी: जापान में 5.2 तीव्रता का आया भूकंप
जापान के कागोशिमा प्रांत में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गई। हालांकि अभी सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने बताया कि भूकंप के झटके पूर्वाह्न् 11.56 बजे (स्थानीय समयनुसार) 31.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 130.6 डिग्री पूर्वी देशांतर में दर्ज किए गए।
एजेंसी ने कहा कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया।जेएमए ने भूकंप के मद्देनजर सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की है। इस बीच, कागोशिमा के सेंडाई परमाणु ऊर्जा संयंत्र के संचालक ने कहा कि इसमें कोई असामान्य गतिविधि नहीं देखी गई।