अन्तर्राष्ट्रीय

भारत-अमेरिकी संबंधों को लीड करेंगी ट्रंप की बेटी

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप जल्द ही भारत आएंगी। पिछले दिनों पीएम मोदी ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया था।

इवांका ने न्यौते को स्वीकारते हुए कहा कि वो भारत और भारतीय संस्कृति को पास से देखना पसंद करेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने मोदी का भारत आने का न्योता स्वीकार कर लिया। इवांका भारत में होने वाले ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। वहीं ट्रंप ने इवांका को G-20 सम्मेलन में प्रतिनिधि बनाने के सवालों का करारा जवाब दिया है। ट्रंप ने कहा- इवांका के पास मौका है वे बहुत कुछ सीख सकती हैं।

जीईएस का आठवां संस्करण भारत में आयोजित होने वाला है। मोदी के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने कहा, ‘हमारी आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मैं यह बताने को उत्सुक हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेरी बेटी इवांका को जीईएस में यूएस प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व का आमंत्रण दिया है जिसे इवांका ने स्वीकार कर लिया है’।  

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें। 

 

Related Articles

Back to top button