व्यापार

IT कंपनी Infosys का पहली तिमाही में मुनाफा घटा, H1B, ऑटोमेशन बना बड़ी वजह

देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में शुमार इंफोसिस का पहली तिमाही के मुनाफे में 3.3 फीसदी की कमी देखी गई। इससे कंपनी का प्रॉफिट घटकर 3483 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3603 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का प्रॉफिट घटने की वजह यूएसए में चल रहा एच1बी वीजा विवाद और ऑटोमेशन है, जिससे कंपनी को काफी लागत बढ़ गई है। इसके अलावा यूएसए में कंपनी को क्लाइंट नहीं मिल रहे हैं। पिछली अंतिम तिमाही की अपेक्षा इस साल की पहली तिमाही में कंपनी ने केवल 6 नए क्लाइंट जोड़े हैं, जिससे प्रॉफिट मार्जिन पर असर पड़ा है। 

21 फीसदी लोगों ने छोड़ी नौकरी

वहीं कंपनी से लोगों के निकलने का दौर भी जारी रहा । पहली तिमाही में 21 फीसदी कर्मियों ने कंपनी को अलविदा कह दिया। अभी कंपनी में 198553 कर्मचारी काम कर रहे हैं। पहली तिमाही में 8645 नए लोगों ने कंपनी को ज्वाइन किया।  

डॉलर से इनकम में हुई 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी

हालांकि वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 3.2 फीसदी बढ़कर 265.1 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 256.9 करोड़ डॉलर रही थी।

 
 

Related Articles

Back to top button