जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट जारी, 7 माह में मारे 102 आतंकी
जम्मू : सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत जम्मू-कश्मीर में सात माह में अब तक 102 आतंकवादियों को मार गिराया है.12 जुलाई तक 102 आतंकियों के मारे जाने के साथ पिछले सात साल में यह सर्वोच्च आंकड़ा है.
बता दें कि इस ऑपरेशन के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े कई अन्य आतंकवादियों सूची तैयार की है. मारे गए प्रमुख आतंकवादियों में लश्कर-ए- तैयबा का कमांडर बशीर लश्करी और हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी सब्जार अहमद भट भी शामिल है.अधिकारी के अनुसार 12 जुलाई तक 102 आतंकियों के मारे जाने के साथ पिछले सात साल में यह सर्वोच्च आंकड़ा है.
उल्लेखनीय है कि आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग में चलाया है.इसके अलावा उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा और कुपवाड़ा तथा सेंट्रल कश्मीर के बडगाम में भी आतंकियों मुठभेड़ में मार गिराया है. सुरक्षाबल का इन आतंकियों के खिलाफ जोरदार अभियान जारी है.खास बात यह है कि जून में सेना ने जम्मू-कश्मीर में 12 आतंकियों की हिट लिस्ट जारी की थी.सेना इस हिट लिस्ट में दर्ज आतंकियों को चुन चुन कर ठिकाने लगा रही है.