लखनऊ। सशस्त्र पुलिस बल (एसएसबी) ने उत्तर प्रदेश में नेपाल सीमा पर अपना नेटवर्क और मजबूत करने के लिए टोल फ्री नंबर (18001800203) जारी किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति देश विरोधी गतिविधियों की सूचना दे सकता है। नेपाल सीमा पर तस्करी, वाहन चोरी, राष्ट्रविरोधी तत्वों की सूचना, गोला बारूद, शस्त्रों की तस्करी और मानव की तस्करी समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए एसएसबी ने नई पहल की है।अगर सीमा में हो रही वारदात की सूचना किसी को मिलती है तो वह एसएसबी की तरफ से जारी टोल फ्रीनंबर पर सूचना दे सकता है। एसएसबी के एक अधिकारी के अनुसार,सूचना देनेवाले का नामऔर पता पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।इसकी मॉनीटरिंग जिलेस्तर पर एसएसबी के आला अधिकारी करेंगे।हर कॉलऔरसूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इस पर कार्रवाई की जाएगी।फोन करने पर यह जानकारी जिलों के साथ-साथ लखनऊ को भी मिलेगी।लखनऊ के सीमांत कार्यालय से यह टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।