31 जुलाई को लॉन्च होगा Nokia 8, लीक रिपोर्ट में हुआ कीमत का खुलासा
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हार्दिक पंड्या ने बचाई भारत की लाज
किसने दी है लीक रिपोर्ट
जर्मन वेबसाइट विनफ्यूचर ने Nokia 8 को लेकर लीक रिपोर्ट दी है. इसमें कई दावे किए गए हैं.
नोकिया 8 की कीमत और लॉन्च तारीख
‘विनफ्यूचर’ के मुताबिक Nokia 8 की कीमत 589 यूरो (करीब 43,400 रुपए) होगी. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 44,999 रुपए हो सकती है. इस लीक रिपोर्ट में बताया गया है कि Nokia 8, 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा. इससे पहले दावा किया गया था कि यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 8GB रैम के साथ लॉन्च होगा.
लीक रिपोर्ट का कहना है कि Nokia 8 चार कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा.
ये भी पढ़ें: IIFA के लिए कैटरीना कैफ ने किया ऐसा मेकअप, पहचानना भी हुआ मुश्किल
नोकिया 8 फीचर्स
-नोकिया 8 को ब्लू, स्टील, गोल्ड/ब्लू और गोल्ड/कॉपर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है.
– इस स्मार्टफोन में एक बेजल लेस डिजाइन, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल स्पीकर हो सकता है.
– नोकिया 8 में आईपी68 वाटर रेसिस्टेंट, डुअल सिम सपोर्ट और एक फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है.
– इस स्मार्टफोन में एक 5.3 इंच QHD डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर हो सकता है.
– Nokia 8 में 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा हो सकता है.