उत्तर प्रदेश

लखनऊ में सिले जाते थे देश के नए महामहिम के सूट

लखनऊ : पूरे भारतवर्ष ने नए राष्ट्रपति के रूप में कानपुर जिले के रहने वाले रामनाथ कोविंद का स्वागत किया है। हर जगह लोग जश्न मना रहे। मीडिया जगत में भी रामनाथ कोविंद छाये हुए हैं। चलिए हम आप को एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो नए राष्ट्रपति के सूट सिलता है। जी हां यह जानकर आप को बड़ी ख़ुशी भी होगी ये सूट कहीं और नहीं बल्कि यूपी की राजधानी लखनऊ में ही सिले जाते थे। रामनाथ कोविंद का महामहिम बनने के लिए जब से नाम सामने आया है उसी समय से हमारी टीम उनसे सम्बंधित हर खबर आप तक पहुंचा रही है। आज हमारी टीम महामहिम के सूट सिलने वाले टेलर के पास पहुंची और उनसे खास बातचीत की। बता दें कि लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके के ई-ब्लॉक में स्थित एक दुकान पर नए महामहिम के कपड़े सिले जाते थे। यहां अमर टेलर के नाम से मशहूर नुरुल हक उनके कपड़े पिछले 5 वर्षों से कपड़े सिल रहे हैं। नुरुल ने हमारे संवाददाता से बताया कि नए महामहिम जब बिहार के राज्यपाल थे वह तब से ही उनके लिए कपड़े सिलते थे।
काफी खुश हैं टेलर नुरुल
नुरुल ने बताया कि उन्हें यह सुनकर यकीन नहीं हो रहा है कि जिनके लिए वह सूट सिलते थे वह आज देश के राष्ट्रपति हैं। उन्होंने बताया कि रायसीना में पहुंचे महामहिम कई बार उनकी दुकान पर भी आये। वह लखनऊ आते थे तो नुरुल को जरूर बुलाते थे। नुरुल के साथ उनके परिवार और पड़ोसी दुकानदारों में भी काफी ख़ुशी की लहर दौड़ी है। नुरुल ने बताया कि वह देश के प्रथम नागरिक (महामहिम) को शपथ ग्रहण में पहनने के लिए अपने हाथों से सिली हुई लखनवी पोशाक भी भेंट करेंगे। उन्हें इस बात से ख़ुशी है कि अब देश के महामहिम के लिए पोशाक लखनऊ से सिली जायेगी। नुरुल ने बताया कि उनके भाई भी टेलर हैं वह कई नेताओं के कपड़े सिलते हैं। नूरुल ने बताया वह नए महामहिम को ‘सरजी’ कहते हैं। उन्होंने बताया कि ‘सरजी’ जब भी कपड़ा सिलवाने आते थे तो वह सबसे पहले यही पूछते थे कि ‘मास्टरजी सब कैसा चल रहा है।
सदरी के साथ कुर्ता-पायजामा आया था पसंद
नुरुल ने बताया कि करीब पांच साल पहले जब उन्होंने सबसे पहले नए महामहिम के लिए पहली बार सदरी और कुर्ता-पायजामा सिला था तो उन्हें काफी पसंद आया था। इसके बाद से ‘सरजी’ उनके पास ही अपने कपड़े सिलवाने लगे। नूरुल ने बताया कि नए महामहिम को कुर्ते के साथ पैंटकट पायजामा पसंद है। उन्होंने बताया करीब दो माह पहले भी ‘सरजी’ ने उन्हें राजभवन बुलाया था और 2 सूट, 2 सदरी और 10 कुर्ते-पायजामों की नाप दी थी, जो उन्होंने सिलकर भेज दिए थे। उन्होंने कहा कि ‘सरजी’ के राष्ट्रपति के बनने के बाद उन्हें इतनी ख़ुशी है कि वो बता नहीं सकते।

Related Articles

Back to top button