‘फ्री’ Jio Phone के लिए आपको देने होंगे इतने पैसे, समझिए बारीकियां
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सालाना आम बैठक में मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इस दौरान कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि जियो फोन की कीमत जानकर लोग चौंक जाएंगे.मुकेश अंबानी ने कहा, ‘सभी भारतीय के लिए जियो फोन 0 रुपये के इफेक्टिव प्राइस के साथ उपलब्ध होगा’
इसके बाद उन्होंने कहा, ‘यह जियो यूजर्स के लिए है और हमें पता है कि फ्री की चीजों का गलत इस्तेमाल हो सकता है. जियो फोन ऑफर का गलत इस्तेमाल न हो, इसलिए सभी जियो फोन के साथ कस्टमर्स को 1,500 रुपये देने होंगे. यूज किए गए जियो फोन को लौटाने पर ये पैसे वापस दिए जाएंगे.
हालांकि आप 10 दिन या साल भर के अंदर रिफंड नहीं पा सकते . इसके लिए आपको 36 महीने जियो फोन यूज करना होगा. इसके बाद अगर आप चाहें तो इसे वापस करके 1,500 रुपये पा सकते हैं.
जियो फोन के साथ वॉयस कॉल फ्री
जियो फोन के साथ वॉयस कॉल फ्री मिलेगी, लेकिन इंटरनेट चलाने के लिए आपको 153 रुपये का रीचार्ज करना होगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फोन के साथ वॉयस कॉल हमेशा फ्री होगी, लेकिन इसकी शर्तें अभी नहीं बताई गई हैं. क्योंकि जब जियो सिम का ऐलान हुआ था तब भी कहा गया था कि कॉलिंग हमेशा फ्री होगी. लेकिन अगर किसी ने 3 महीने तक रिचार्ज नहीं कराया तो कॉल ब्लॉक हो जाती है.
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो धन धना धन प्लान जियो फोन के लिए सिर्फ 153 रुपये प्रति महीने के साथ उपलब्ध होगा. खास बात यह है कि इसके लिए कोई फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) नहीं है. यानी एक दिन में 2GB की लिमिट नहीं होगी और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.