राज्यराष्ट्रीय

मां के जयकारों से गूंज उठे गांव

001कौशाम्बी । शरदीय नवरात्रि के पर्व पर इस समय भॅदवा गॉव में तीन स्थानो पर देवर प्रतिमायें सजाई गयीं हैं जिस क्रममें दुर्गा मंदिर, पैहार बाबा चौरासी बीर बाबा पर दुंर्गा प्रतिमा सजाकर माता के जयकारों के साथ पूजापाठ का कार्यक्रम निर्वाद रूप से चल रहा है। दुर्गा मंदिर पर सतेन्द्र पाण्डेय विपिन त्रिपाठी के अगुवाई में तो पइहार बाबा पर यादव मंडली द्वारा तो चौरासी बीर बाबा पर कंधई लाल, गया प्रसाद सरोज व ननका सोनकर के अगुवाई सानिद्ध में पूजापाठ हो रहा है वहीं कार्यक्रम के आयोजक कंधईलाल ने बताया कि नवरात्रि समापन पर नौटंकी की भी आयोजन षुक्रवार को किया गया है । इसी तरह पडेांस के गॉव बम्हरौली, कल्याण पुर, बिदनपुर, ककोढा, निधियॉवा, बालकमउ, इचौली आदि गॉव में भी प्रतिमायें सजाकर पुजापाठ, माता की आरती का क्रम शुरू हैं । भक्तगण रात 12 बजे तक मॉ भगवती के सामने कीर्तन, भजन करते हुए जागरण करते हैं और बच्चों द्वारा श्वांग रचकर मनोरंजन कर रहें हैं वहीं जनपद के सिराथू, मंझनपुर, करारी, सरॉयअकिल, चायल, मनौरी, मूरतगंज, भरवारी आदि में माता की भव्य प्रतिमा सजाकर पूजापाठ हो रहा है।

 

 

Related Articles

Back to top button