राज्य
उत्तर गुजरात में आफत बरसी, कई गांव टापू में हुए तब्दील
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/13_1500884334.jpg)
बनासकांठा: उत्तर गुजरात में पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। बनासकांठा के अमीरगढ़ और डीसा में 8 इंच और माउंट आबू में 10 इंच बारिश होने से जिले के 20 गांव के 645 लोगों का सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। दांतावाडा का सातरवाडा गांव टापू बन गया है। उधर धानेरा की हालत भी ठीक नहीं है। शालाएं बंद कर दी गई हैं। अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी…
![उत्तर गुजरात में आफत बरसी, कई गांव टापू में हुए तब्दील](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/13_1500884334.jpg)
कहां-कैसी हालत
-धानेरा शहर टापू में तब्दील हो गया। यहां एनडीआरएफ की टीम ने 32 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
-दांतीवाडा तहसील के सातरवाडा गांव टापू में तब्दील।
-पोशीना की सेई नदी उफान पर, सेई डेम के ओवरफ्लो होने के पहले ही इलाकों में अलर्ट।
-लाखणी तहसील के जसरा गांव के 150 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
-दियोरद के सणव में बिजली गिरने से बछिया की मौत।
-डीसा के टेटोडा की गौशाला के पास कोजवे टूटने से धानेरा-डीसा हाइवे बदं, दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारेँ।
-काणोदर के पास पानी भरने से पालनपुर-अहमदाबाद हाइवे पर ट्रेफिक जाम।
-कांकरेज के अंडरब्रिज में ट्रेक्टर फंसने से 5 लोगों को बचाया गया।
-थराद बस स्टैंड में घुटनों तक पानी।