फ्रेंच फ्राइज किसे खाने नहीं पसंद. बच्चों से लेकर व्यस्कों तक आजकल सभी फ्रेंच फ्राइज के दीवाने है. अक्सर लोग बाहर जाकर फास्ट फूड खाते है और सबसे पहली पसंद ज्यादातर फ्रेंच फ्राइज ही होती है. लेकिन क्या आप जानते है कि जिस चीज को आप इतने चाव से खाते है वही आपकी सेहत के लिए हानिकारक है. जी हां, ये बात रिसर्च में साबित हुई है. बीमार कर सकते हैं फ्रेंच फ्राइज- रिसर्च के मुताबिक, ज्यादा फ्रेंच फ्राइज खाने से हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है साथ ही ये जानलेवा है. हालांकि स्टडी ये नहीं कहती कि फ्रेंच फ्राइज खाने से मौत हो जाती है लेकिन स्टडी के दौरान ज्यादातर मरने वालों का कारण रोजाना फ्रेंच फ्राइज खाना बताया गया है.
रिसर्च के मुताबिक, आठ साल के फोलो-अप में 4,440 में से 236 लोगों के मरने का कारण रोजाना फ्राइड पोटैटो खाना माना गया है.