राज्यराष्ट्रीय

गुजरात में पीएम ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे, 500 करोड़ राहत पैकेज का एेलान

गुजरात में बाढ़ के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का विशेष विमान से हवाई दौरा किया है। बाढ़ के कहर का जायजा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए  500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है। इस दौरान पीएम ने बाढ़ में जान गंवाने मृतकों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत फंड से 2 लाख रुपये और घायलों को  50,000 रुपये देने की घोषणा की है। इस हवाई दौरे में पीएम के साथ राज्य के सीएम विजय रुपानी भी मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें: जानिए 26 जुलाई, 2017, दिन- बुधवार कैसा रहेगा राशिफल

गुजरात में पीएम ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे, 500 करोड़ राहत पैकेज का एेलानअहमदाबाद में उन्होंने राज्य को आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए भारत सरकार से 500 करोड़ रुपये दिए जाने का ऐलान किया है। पीएम मोदी विशेष विमान से गुजरात हवाई दौरे पर पहुंचे थे। बता दें कि गुजरात में बाढ़ के कहर से अबतक 70 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।  

 

इस दौरान पीएम ने कहा कि मैंने बाढ़ के कारण व स्थिति का जायजा लिया है। इसके निपटने के लिए भारत सरकार के अधिकारी अल्पकालिक और दीर्घकालिक उपायों में सहायता करेंगे। 

ये भी पढ़ें: इन 5 राशियों के लोग सबसे ज्यादा झूठ बोलने में होते है माहिर

पीएम ने अहमदाबाद में कहा कि अगर हमें अधिक बारिश होने की उम्मीद है, तो राहत कार्य आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग लचीलेपन की एक मजबूत भावना के साथ आशीष देते हैं। उन्होंने लोगों को उम्मीद बंधाई की यह बाढ़ गुजरात की विकास यात्रा को प्रभावित नहीं  करेगी। गुजरात सरकार ने बाढ़ का मुकाबला मजबूती के साथ किया है। सीएम विजय रुपानी ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात कर उन्हें बाढ़ को लेकर राज्य के मौजूदा हालात की जानकारी दी। इस मुलाकात के बाद ही पीएम ने हवाई दौरे का निर्णय लिया। गुजरात के 10 जिले इस समय भंयकर बाढ़ से प्रभावित हैं। इसमें सबसे ज्यादा बनासकांठा जिला बाढ़ से पीड़ित है। 

वहीं इससे पहले बाढ़ के हालात का जायदा लेने के लिए सीएम विजय रूपानी ने हवाई दौरा कर चुके हैं। एनडीआरएफ की टीमें और वायु सेना के हेलिकॉप्टर को रेस्क्यू के लिए लगाया गया है। अबतक गुजरात में बाढ़ की वजह से 70 से अधिक लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

इस रेस्क्यू के दौरान करीब 25 हजार लोगों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है। इनमें से बाढ़ आने से कई गांवों में फंसे करीब एक हजार लोगों को आर्मी, एयर फोर्स, सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय आपदा बल द्वारा बचाया गया है। 

 

Related Articles

Back to top button