मंगलवार को न करें ये काम, आपकी उम्र होती है कम
अगर आपको ग्रहों के प्रभाव से बचना है तो आपको भगवान हनुमान की आराधना करनी चाहिए। इसके पीछे एक कारण यह भी है कि इन्हें कलयुग के देवता कहा गया है क्योंकि कलयुग का मनुष्य अगर मंगल, शनि, राहु, केतु जैसे पापी ग्रहों के दुष्प्रभाव से बचना चाहता है। कहा जाता है कि अगर आपको इन ग्रहों के प्रभाव से बचना है तो भगवान हनुमान की पूजा करनी चाहिए।मंगलवार को भगवान हनुमान की पूजा लाभकारी है लेकिन बहुत कुछ ऐसा भी है जिसे करना स्वयं के लिए घातक भी सिद्ध हो सकता है। मंगल ग्रह आयु का भी प्रतिनिधि है, इसलिए इस दिन की गई छोटी सी भी गलती आयु का भी नाश करती है।
इन बातों का रखें विशेष ध्यान-
– जो लोग मंगलवार के दिन मिठाई का दान करते हैं उन्हें उस दिन स्वयं मीठा नहीं खाना चाहिए।
– जो लोग मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखते हैं उन्हें नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
– इसके अलावा इस दिन घर या दुकान पर हवन भी नहीं करवाना चाहिए।
– धारदार सामान, जैसे छुरी, कांटा, कैंची आदि कदापि ना खरीदें।
– भोजन पकाते समय विशेष सावधानी बरतें, इस बात का ध्यान रखें कि भोजन जले नहीं।
– इस दिन आपको आपने नाखून नहीं काटने चाहिए और बाल कटवाने के लिए भी हानीकारक माना गया है।
– मंगलवार के दिन कभी मांस और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।