राज्यराष्ट्रीय

फीलिन चक्रवात के कारण कई ट्रेनें रद्द

trainनयी दिल्ली (एजेंसी)।  फीलिन चक्रवात की आशंका के मद्देनजर रेलवे ने एहतियात के तौर पर हावड़ा और विशाखापत्तनम के बीच सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। तूफान के मद्देनजर रेलवे ने सभी ट्रेनों की आवाजाही स्थगित कर दी। पूर्व तटीय रेलवे के एक अधिकारी ने कहा है कि हावड़ा और विशाखापत्तनम के बीच सभी ट्रेन शनिवार स्थगित रहेंगी और आगे भी इनके स्थगित रहने की संभावना है। रद्द की जाने वाली ट्रेनें हैं- भुवनेश्वर विशाखापत्तनम इंटरसिटी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर तिरूपति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गुंटुर विशाखापत्तनम सिम्हाद्री एक्सप्रेस, हावड़ा भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर सिकंदराबाद विशाखा एक्सप्रेस, और भुवनेश्वर नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस शामिल है। इसके अलावा यशवंतपुर भुवनेश्वर प्रशांति एक्सप्रेस और सिकंदराबाद भुवनेश्वर विशाखा एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा विशाखापत्तनम में ही समाप्त कर दी गई है। रेल प्रशासन ने हावड़ा और चेन्नई के बीच चलने वाली अनेक ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है।

Related Articles

Back to top button