अगर भारत-चीन के बीच छिड़ी जंग, तो नहीं चुप बैठेगा अमेरिका: विशेषज्ञ
ये भी पढ़ें: नाभि पर अल्कोहल की बूंदें लगाने से आपको मिलती है इन समस्याओं से राहत
दरअसल, डोकलाम सीमा विवाद पर बौखलाए चीन की सेना और सरकार ने भारत पर अपनी धमकियों का दौर जारी रखा हुआ है। चीनी सेना के प्रवक्ता ने सोमवार को भारतीय सेना को फिर धमकी दी और कहा कि अगर वे डोकलाम से पीछे नहीं हटती तो इसका अंजाम बेहद खतरनाक होगा।
उन्होंने कहा कि ये हमारी पहली मांग है कि भारत डोकलाम से पहले अपनी सेना हटाए, क्योंकि हल उसी के बाद निकल पाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि पर्वत को हिला देना आसान होगा, पर चीन की पिपुल लिब्रेशन आर्मी को हिलाना आसान नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि बॉर्डर की शांति पर ही पूरे राष्ट्र की शांति टिकी हुई है।
ये भी पढ़ें: भारत की इन 5 डरावनी जगहों पर जाकर दिखाएं तो जानें…
बता दें कि चीन की ओर से सिक्किम-भूटान-तिब्बत ट्राई जंक्शन पर अपना हक जमाने के बाद ही ये विवाद गरमाया हुआ है। चीन की ओर से डोकलाम में सड़क कार्य निर्माण शुरु किए जाने के बाद भूटान और भारत ने विरोध किया, लेकिन चीन नहीं माना। इसके बाद भारत ने अपने सैनिकों को तैनात कर दिया। मामला इस कदर गरमा गया है कि केंद्र सरकार को इस पर संसद में सफाई भी देनी पड़ी है।