जीवनशैलीफीचर्ड

दही, दलिया, जूस बनाएगा आपकी बॉडी को फिट व स्लिम

यदि आप स्लिम होना चाहते हैं तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ उपाय हैं जिनसे आप स्लिम हो सकते हैं। इसके लिए आपको नाश्ते में मीठे से थोड़ी दूरी बनानी होगी। मीठी चीजें खाने से भूख बढ़ती है। इसकी बजाय नमकीन दलिया खाएंगे तो भूख देर से लगेगी। 
दही, दलिया, जूस बनाएगा आपकी बॉडी को फिट व स्लिमस्लिम होने के लिए बिना दूध की चाय बेहतर विकल्प हो सकती है। वैज्ञानिकों ने पाया है कि चाय में थियाफ्लेविंस और थिया रुबिगिन्स तत्व होते हैं, जो आपका वजन कम करने में सहायता करते हैं, कॉलेस्ट्रोल भी कम करते हैं। खाने को आप जितना चबाकर खाएंगे उतना ही रसीला और पाचक होगा।
अमरीकन जरनल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रिशन के अनुसार फ्रूट जूस की जगह फ्रूट खाकर अपना वजन कम कर सकते हैं। डाइट में दही का प्रयोग स्लिम बनने में आपकी मदद कर सकता है। इंटरनेशनल जरनल ऑफ ओबेसिटी के अनुसार ज्यादा दही खाने से वजन तेजी से घटता है या कम बढ़ता है।

Related Articles

Back to top button