राष्ट्रीय
केरल में RSS कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में राज्यव्यापी बंद, 3 गिरफ्तार
केरल के तिरुवनंतपुरम में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बीजेपी ने पूरे राज्य में बंद बुलाया है। बीजेपी कीे बंद का राज्यव्यापी असर पड़ा है। परिवहन सेवाएं थम गई हैं। हालांकि किसी भी तरह के हिंसा की कोई खबर नहीं है। इस बीच पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। केरल पुलिस ने शनिवार को ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इन सभी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप
केरल के तिरुवनंतपुरम में आरएसएस कार्यकर्ता श्रीकरियम की हत्या कर दी गई है। बीजेपी ने इस हत्या के पीछे की वजह सीपीएम कार्यकर्ताओं को बताया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की छानबीन शुरू कर दी है। इस हत्या के चलते बीजेपी ने रविवार को केरल में हड़ताल करने का ऐलान किया है और साथ ही इस हत्या के पीछे सीपीएम के 6 कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात भी कही है।
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा
गौरतलब हौ इससे पहले इसी महीने की 8 जुलाई को कर्नाटक के मंगलुरु में भी एक और RSS कार्यकर्ता को मौत के घाट उतारा दिया गया था जिसमें एक मुस्लिम छात्र की हत्या और एक दक्षिणपंथी नेता को फेसबुक पर मारने की धमकी के बाद तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया था।