राज्य
भारी बारिश का दौर जारी, 150 से अधिक गांवों में हाई अलर्ट
देश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में राजस्थान सहित अन्य कई राज्यों में अधिक बारिश की चेतावनी भी जारी की हैं। विभाग की चेतावनी सही साबित होती दिख रही है। क्योंकि राजस्थान के जालोर व पाली के साथ साथ कई जिलों में बारिश का दौर एक बार फिर से प्रारंभ हो गया है। इन जिलों में नदी नाले उफान पर है। वहीं इन जिलों के 150 से अधिक गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा
ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप
चेतावनी को देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने पलायन भी प्रारंभ कर दिया है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह से पाली, जालोर, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा में हुई अधिक बारिश ने जानमाल का काफी नुकसान किया है। हालात पर अभी भी निगाह रखी जा रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व सेना की टीमें अभी सूचना के आधार पर राहत कार्यों में जुटी है।