राज्य
भीलवाड़ाः वेतन नहीं मिलने रोडवेज कर्मचारियों ने जमकर किया प्रदर्शन
बकाया वेतन-पेंशन भुगतान नहीं करने से नाराज भीलवाड़ा रोडवेज कर्मचारी दोपहर एक से तीन बजे तक कामकाज छोड़ सड़क पर उतर आए. कर्मचारियों के इस कार्य बहिष्कार के चलते बसों का संचालन भी ठप रहा. इससे यात्रियों को खासी परेशानियां उठानी पड़ीं.
राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठन एटक, सीटू, इंटक, एसोसिएशसन और बीजेएमएम के बैनर तले भीलवाड़ा रोडवेज डिपो के कर्मचारियों ने बकाया वेतन-पेंशन के भुगतान के लिए मंगलवार दोपहर एक से तीन बजे तक कार्य का बहिष्कार कर दिया.
राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठन एटक, सीटू, इंटक, एसोसिएशसन और बीजेएमएम के बैनर तले भीलवाड़ा रोडवेज डिपो के कर्मचारियों ने बकाया वेतन-पेंशन के भुगतान के लिए मंगलवार दोपहर एक से तीन बजे तक कार्य का बहिष्कार कर दिया.
ये भी पढ़ें: इन 5 राशियों के लोग सबसे ज्यादा झूठ बोलने में होते है माहिर
सभी कर्मचारी बुकिंग सहित कार्यालय बंद कर सड़क पर उतर आए. कर्मचारी बस स्टैंड परिसर स्थित माताजी मंदिर के बाहर जमा हुए, जहां इन कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की.
इस अवधि में भीलवाड़ा डिपो की 20 बसों का संचालन नहीं हो पाया. वहीं बाहर से आने वाली करीब एक दर्जन बसें भी प्रमुख स्टैंड पर खड़ी कर दी गईं. कर्मचारियों के इस आंदोलन से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ये यात्री समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए.