उत्तर प्रदेश

फैक्ट्री पर श्रमिकों का हंगामा

गजरौला: अंडरगारमेंट्स बनाने वाली नामी-गिरामी कंपनी टीटी ट्रिपनटेक्स के श्रमिकों को गुजरात भेजे जाने की जानकारी होने पर भड़के श्रमिकों ने जमकर हंगामा किया और धरना देकर बैठ गए। प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी की मौजूदगी में हुई वार्ता में प्रबंधन बैकफुट पर आ गया और उन्हें यहीं काम करने की इजाजत दे दी। मंगलवार को यहां हाइवे पर सलारपुर के निकट स्थित टीटी फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों ने प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद फैक्ट्री में ही धरना देकर बैठ गए। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ा रहा है। श्रमिकों के अधिकारों पर डाका डाला जा रहा है।

फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का जरा भी पालन नहीं किया जा रहा है। कोई भी हादसा होने पर प्रबंधन हाथ खड़े कर लेता है। श्रमिक जान जोखिम में डालकर यहां काम कर रहे हैं। इसके बावजूद प्रबंधन जबरन उन्हें गुजरात भेज रहा है और उनके एंट्री कार्ड पर भी रोक लगा दी गई है। भड़के श्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी भी वहां आ पहुंचे और उन्हें काफी समझाया। इसके बाद श्रमिकों की मौजूदगी में ही उन्होंने इस संबंध में जीएम से वार्ता की। इसके बाद प्रबंधन बैक फुट पर आ गया और घोषणा की कि श्रमिकों को जबरन गुजरात नहीं भेजा जाएगा। इसके बाद श्रमिक शांत होकर कामपर लौट आए।

Related Articles

Back to top button