राजबब्बर ने गाजियाबाद जेल में बंद कांग्रेसियों से मिलने के बाद जेल का किया घेराव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजबब्बर ने गाजियाबाद पहुंचकर प्रशासन द्वारा डासना जेल में अलोकतांत्रिक तरीके से निरूद्ध किये गये कांग्रेसजनों से जेल प्रशासन से मुलाकात की एवं वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। इसके उपरान्त श्री बब्बर के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जेल का घेराव किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर एवं प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय द्वारा जिलाधिकारी गाजियाबाद से मिलने हेतु पत्र द्वारा सूचना दिये जाने के बावजूद भी जिलाधिकारी ने मिलने से टालमटोल करते हुए कार्यालय में नहीं मिलीं एवं बहाना बनाकर कार्यालय से बाहर चली गयीं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से जिलाधिकारी श्री बब्बर द्वारा सूचना दिये जाने के बावजूद भी नहीं मिली जबकि श्री बब्बर राज्यसभा सांसद हैं। इसके उपरान्त श्री बब्बर जेल में निरूद्ध जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष पूजा चढ्ढा के घर जाकर उनकी आठ माह की बेटी एवं मां से मुलाकात की।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि हज हाउस गाजियाबाद में फैली अनियमितताओं के चलते हज पर जाने वाले हाजियों को हो रहीं कठिनाइयों को लेकर कल जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन नसीम खान के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा दिये जा रहे शांतिपूर्ण धरने को स्थानीय प्रशासन द्वारा न सिर्फ बलपूर्वक हटाया गया बल्कि जिला कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन नसीम खान, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती चड्ढा एवं सगीर खं वाईस चेयरमैन जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग गाजियाबाद को गिरफ्तार करके गंभीर धाराएं लगाकर जेल भेज दिया गया था। श्री अग्रवाल ने बताया कि राजबब्बर ने इस मौके पर कहा कि पूजा चढ्ढा की आठ माह की बच्ची है जिसे संवैधानिक रूप से मां से अलग नहीं किया जा सकता।