उत्तर प्रदेश

बलरामपुर में चार लाख छह हजार नकली करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार

नेपाल से भारत ला रहा था नकली करेंसी एसएसबी जवानों ने की गिरफ्तारी

लखनऊ। भारत नेपाल सीमा पर लगी सशस्त्र सीमा बल की नवी वाहिनी के जवानों ने चार लाख छह हजार नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एस.एस.बी. ने पकड़े गए आरोपी को नकली नोटों के साथ तुलसीपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया है । एसएसबी ने तुलसीपुर थाने में तहरीर दी । एस.एस.पी.प्रमोद कुमार ने बताया कि गुरूवार को दोपहर साढ़े बारह एस.एस.बी. को सूचना मिली कि कुछ युवक काली मोटर साइकिल से नकली नोट लेकर आ रहे हैं। इसके बाद एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर जांच बढ़ा दी । इसी बीच काले रंग की मोटरसाइकिल से दो युवक नेपाल की ओर से आते दिखाई दिए जिन्हें थाना तुलसीपुर क्षेत्र के पिपरहवा चौराहे के पास रोकने की कोशिश की गई परंतु वह रुके नहीं । घेर कर मोटरसाइकिल के पीछे बैठे एक युवक को पकड़ा गया तथा मोटरसाइकिल चला रहा युवक मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहा । पकड़ा गया युवक रामदयाल उम्र लगभग 25 वर्ष सुखराज ग्राम धनोहरा थाना तुलसीपुर बलरामपुर का निवासी बताया । पकड़े गए युवक के पास से दो दो हजार के 203 नोट बरामद किए गए जो नकली थे । इसके अलावा उसके पास से कपड़ा धोने का 87 अदर साबुन भी बरामद किया गया । आरोपी युवक साबुन के बीच में रुपयों को लेकर नेपाल से भारत आ रहा था ।

चार लाख छह हजार नकली करेंसीएसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार व मिथुन कुमार ने अपनी मौजूदगी में आरोपी युवक राम डायल व पकड़ी गई नकली करेंसी थाना तुलसीपुर पुलिस को सौंप दिया । पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने थाना तुलसीपुर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया । बलरामपुर के तुलसी पुर में नकली नोट बरामद किये जाने के बारे में एस.एस.बी.के प्रवक्ता ने बताया कि नवीं बटालियन बलरामपुर ने दो हजार के 203नोट और विदिशा साबुन की 87टिक्की, सौ रूपए का असली एक नोट राम दयाल यादव के पास से गांव पिपरवारा चौराहा से बरामद किये हैं। अभियुक्त धनदारा गांव पोस्ट लक्ष्मीपुर तुलसी पुर का निवासी हैं। प्रवक्ता ने बताया कि एसएसबी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के एसएचओ शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी के साथ कांस्टेबिल विष्णु गौतम, धीरेंद्र यादव और अरविंद ंिसह के साथ मिलकर मिलकर नकली नोट के व्यापारी को गिरफ्तार किया है उसके पास से चार लाख छह हजार 535 रूपए बरामद किये गए हैं।

Related Articles

Back to top button