WhatsApp को मिली ये बड़ी कामयाबी, आप भी जानें
व्हाट्सऐप के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या दुनिया भर में बढ़कर 1 अरब तक पहुंच चुकी है, जो रोजाना 55 अरब मैसेज और 1 अरब वीडियो का आदान प्रदान करते हैं. कंपनी ने यह जानकारी दी.
फेसबुक की स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.3 अरब से भी अधिक है और यह दुनिया भर में 60 भाषाओं में उपलब्ध है. व्हाट्सऐप पर रोजना 4.5 अरब से ज्यादा तस्वीरें साझा की जा रही हैं.
स्विटजरलैंड है बेस्ट हनीमून डेस्टीनेशन, इससे जुड़ी ये 5 बातें जानकर हो जाएंगे हैरान
वीडियो कॉल, स्टेटस (वैसे पोस्ट्स जो 24 घंटे बाद गायब हो जाती है), दो चरणों का वेरिफिकेशन और डिजाइन में बदलाव से व्हाट्सऐप ने पिछले साल से बड़ी संख्या में यूजर्स को आकर्षित किया है. पिछले साल तक व्हाट्सऐप के केवल 1 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स थे.
जानें आज का राशिफल, दिनांक – 05 अगस्त, 2017, दिन- शनिवार
फेसबुक ने हाल में ही फाइल शेयरिंग फीचर लॉन्च किया है जो यूजर को किसी भी फार्मेट का फाइल साझा करने की सुविधा देती है. यूजर्स इसके अलावा कई सारे फोटो और वीडियो को एक साथ साझा कर सकते हैं और 100MB तक की फाइल भेज सकते हैं. फेसबुक ने साल 2014 में व्हाट्सऐप को खरीदा था.
इंस्टैंट मैसेजिएंग ऐप व्हाट्सऐप कई फीचर्स की टेस्टिंग एक साथ करता है. हाल ही में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए व्हाट्सऐप लॉन्चर ऐप शॉर्टकट की टेस्टिंग कर रहा है. एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक यह ऐप शॉर्टकट व्हाट्सऐप के फीचर लिस्ट में ऐप शॉर्टकट देखा गया है.