उत्तर प्रदेश

अवध स्टील स्पैन पर लोड टेस्टिंग का काम शुरू

लखनऊ। दौ सौ पचपन मीटर लम्बे मवैया स्पेशल स्पैन पर लोड टेस्टिंग के बाद एलएमआरसी ने अवध रोटरी के 60 मीटर स्पेशल स्पैन पर मेट्रो ट्रेन का लोड टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है। अवध स्पैन पर भार सहन करने की ताकत की परीक्षा करने के लिए दो मेट्रो ट्रेन 72 घंटे के लिए मेट्रो स्टील ब्रिज पर खड़ी रहेंगी। मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया सीएमआरएस (कमिश्नर मेट्रो रेलवे सुरक्षा) के निर्देशानुसार किया जा रहा है। मवैया स्पेशल स्पैन व अवध स्टील की पर दो टेªनों के भार सहन करने की क्षमता की जांच की जायेगी।

Related Articles

Back to top button