अन्तर्राष्ट्रीय
अफगानिस्तान में मस्जिद के बाहर धमाका, 20 की मौत 30 घायल
अफगानिस्तान के हेरात शहर में एक मस्जिद के सामने विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। धमाके में 30 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।
बड़ीखबर : पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन से पूरा B.J.P दल हुआ शोकमय…
हेरात के अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद रफिक शिराज ने बताया कि इस धमाके में मारे गए 20 मृत लोगों के शवों समेत सभी घायलों को यहां लाया गया है। बम धमाके में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हेरात के अधिकारियों ने दो हमलावारों के धमाके को अंजाम देने की पुष्टि की है। अधिकारियों के मुताबिक, पहले हमलावार ने मस्जिद के बाहर विस्फोट किया।
इसके बाद दूसरे हमलावर ने मस्जिद के अंदर नवाज कर रहे लोगों में आग लगा दी। एक चश्मदीद के मुताबिक, कई घायलों को हेरात के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।