व्यापार

निफ्टी-सेंसेक्स में गिरावट जारी, ऑटो कंपनियों के शेयर बने बड़ी वजह

कमजोर वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजारों में नरमी जारी रही। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 160 अंक गिरावट में खुला और एनएसई का निफ्टी 9900 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में खुदरा तथा विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी से धारणा कमजोर रही है।
निफ्टी-सेंसेक्स में गिरावट जारी, ऑटो कंपनियों के शेयर बने बड़ी वजह30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 160.05 अंक यानी 0.50 फीसदी टूट कर 31637.79 अंक पर रहा। ऑटो, पीएसयू, पावर, तेल एवं गैस, पूंजीगत वस्तुएं, बैंक और धातु समूह की कंपनियों के शेयर 1.40 फीसदी तक गिर गये। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 527.57 अंक कमजोर हो चुका है।

एनएसई का निफ्टी भी 50.60 अंक यानी 0.51 फीसदी लुढ़ककर 9857.45 अंक पर रहा। ब्रोकरों ने बताया कि भू-राजनैतिक तनाव के कारण अमेरिका एवं यूरोप में बिकवाली होने, एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत मिलने तथा विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी से घरेलू बाजार दबाव में रहे। इसके अलावा, टाटा मोटर्स और आयशर मोटर्स जैसी कंपनियों का तिमाही परिणाम उम्मीद से कमजोर रहने के कारण भी बिकवाली को बल मिला।

टाटा मोटर्स के शेयर 5.81 प्रतिशत कमजोर होकर 392.55 रुपये पर आ गये। नुकसान उठाने वाली अन्य कंपनियों में ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलएंडटी, टाटा स्टील और बजाज ऑटो शामिल रहीं।

एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांग कांग का हैंग सेंग 1.52 फीसदी, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.06 फीसदी तथा जापान का निक्की 0.17 फीसदी नरम रहे। अमेरिका का डाउ जोंस कल 0.17 प्रतिशत गिरावट में रहा था।

26 पैसे टूटा रुपया
डॉलर मांग बढ़ने से आज शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे कमजोर होकर 64.10 पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 21 पैसे टूट कर 63.84 पर रहा था। कारोबारियों ने बताया कि विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के आठ सप्ताह के निचले स्तर से ऊपर उठने और घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत से रुपये पर दबाव रहा।

 
 

Related Articles

Back to top button