अजब-गजबअद्धयात्मफीचर्ड

घर में गंगाजल के छिड़काव से दूर होती है नेगेटिविटी

हमारे जीवन में घर का बहुत महत्व होता है.यही एक ऐसी जगह होती है जहा पर सारा दिन की थकान के बाद हमें सबसे ज्यादा सुकुन की अनुभूति होती है. पर कभी कभी घर में नेगेटिविटी होने के कारन घर की सुख और शांति छिन जाती है, और हमेशा लड़ाई झगडे होने लगते है. और घर का पूरा वातावरण तनावपूर्ण हो जाता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और आपके घर में हमेशा शांति और सुख समृद्धि का वास रहेगा.घर में गंगाजल के छिड़काव से दूर होती है नेगेटिविटी 1-कभी भी अपने घर को गन्दा ना रखे,गन्दा घर नेगेटिविटी को बढ़ावा देने का काम करता है. साफ़ और स्वच्छ घर में सकारात्मकता का वास होता है.

2-अपने घर में सुबह और शाम धूपबत्ती का धुंआ करे, इसके धुंए से आपके घर में पोजेटीविटी आती है. इसलिए  अपने घर में हमेशा चंदन अथवा अन्य धूबत्ती का धुआं करे.

3-नियमित रूप से अपने घर के हर कोने में गंगाजल का छिड़काव करें. ऐसा करने से आपके घर में कोई भी बुरी शक्ति अपना असर नहीं दिखा पाती है.

4- अपने घर की पूर्व दिशा की ओर बनी खिड़की को हमेशा खोलकर रखें और ताजी हवा को आने दें.ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मकता आती है.

 

Related Articles

Back to top button