राज्य

ट्राले की टक्कर में कुचला गया बाइक सवार, ऐसे फंसी थी डेडबॉडी

गोहाना। गोहाना-पानीपत हाइवे पर सोमवार देर रात पानीपत की तरफ आ रहे एक ट्राले ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक चालक के शव का आधा हिस्सा ट्रक के पहिए के नीचे फंस गया। उसका चेहरा और छाती का कुछ हिस्सा बाहर था। घटना के बाद गांव गढ़ी उज्जले खां के लोगों ने नेशनल हाइवे को ढाई घंटे तक जाम रखा। पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इसके बाद ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने 20 राउंड हवाई फायरिंग किए।पढ़िए क्या है पूरा मामला…
– मामला सोमवार देर रात का है। गांव गढ़ी उज्जले खां वासी वेल्डिंग मैकेनिक रवि बाइक से आ रहा था। रास्ते में दो ट्राले ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे।
– इसी दौरान दोनों ट्राले आपस में टकरा गए। रवि उनकी चपेट में आ गया और उसके ऊपर से ट्राला गुजर गया। रवि का शव ट्राले के पहियों के नीचे फंसा था।
गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम
– घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जाम नहीं खोला। ढ़ाई घंटे तक हाइवे जाम रखा।
– पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं हटे तो पुलिस उन्हें जबरन हटाने लगी। इसके बाद ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
– जवाब में पुलिस ने 20 राउंड हवाई फायर किए। पत्थरबाजी में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
– थाना सिटी प्रभारी कुलदीप देशवाल ने बताया कि पुलिस ने 100 से ज्यादा ग्रामीणों पर मामला दर्ज कर लिया है, जबकि 17 को अरेस्ट कर रखा है। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button