गीडा से गोरखपुर तक एलईडी लाइट लगाने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाये: मुख्यमंत्री
नई औद्योगिक नीति में बुन्देलखण्ड एवं पूर्वान्चल के उद्यमियों के लिए काफी सुविधा होगी
गोरखपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में सर्किट हाउस सभागार में चेम्बर आॅफ इण्डट्रीज के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि नई औद्योगिक नीति से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। नई औद्योगिक नीति में बुन्देलखण्ड एवं पूर्वान्चल के उद्यमियों के लिए काफी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही गोरखपुर में अच्छे एवं बड़े उद्योग आने वाले है, जिससे गोरखपुर में करोड़ों रुपये का निवेश होगा। प्रदेश में सिंगल विण्डो सिस्टम लागू किया जा रहा है, जिसमें एक नोडल अधिकारी भी नामित होगा जो उद्यमियों के आवेदन के निस्तारण के लिए जिम्मेदार होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सी0ई0ओ0 गीडा उद्यमियों के साथ प्रतिमाह बैठकर उनकी समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें तथा मण्डलायुक्त भी हर दूसरे माह उद्यमियों के साथ बैठक करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों की सुरक्षा के प्रति पुलिस सतर्क रहे तथा पेट्रोलिंग नियमित रूप से की जाये। साथ ही, समय-समय पर डिप्टी एस0पी0 एवं उद्यमियों की बैठक भी आयोजित की जाए। जब भी बड़े लेन-देन के लिए उद्यमी बैंक में जायें तो उसकी सूचना पुलिस को दे जिससे उनको सुरक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि छोटी सी घटना को भी बहुत बड़ा मानते हुए अपराधियों से साथ सख्ती से निपटा जाये।
योगी ने कहा कि गोरखपुर शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए सभी लोग मिलकर काम करें तथा गीडा के अधिकारी एवं उद्यमी गण गीडा के आस पास के क्षेत्रों में अच्छे कार्यों के लिए सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जी0डी0ए0 भी जो गांव अधिगृहीत कर रहा है उसके आस पास के क्षेत्रों में जन सुविधा उपलब्ध कराए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो भी सड़के बनंे उसका अनुरक्षण पांच वर्ष तक कार्यदायी संस्था करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गीडा से गोरखपुर तक के एल0ई0डी0 लाइट लगाने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाये। इस अवसर पर अधिकारीगण एवं चेम्बर आॅफ इण्डस्ट्रीज के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।