![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/download-18.jpg)
![उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- 35A को गलत तरीके से किया पेश](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/download-18.jpg)
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहले भी कहा था कि राज्य को मिले विशेष दर्जे पर बहस की मांग कर रहे लोग ‘आग से खेल रहे हैं’, क्योंकि यह मुद्दा राज्य के भारत में विलय से संबंधित है। उनका यह बयान उस वक्त आया है जब अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से कहा कि एनडीए सरकार अनुच्छेद 356 पर ‘व्यापक बहस’ चाहती है।
उमर ने कहा, ‘विलय पर चर्चा किए बिना आप जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे पर बहस कर सकते हैं? आप ऐसा नहीं कर सकते। ये एक ही सिक्के दो पहलू हैं। विशेष दर्जे के साथ जम्मू-कश्मीर का भारत के साथ विलय हुआ था।’ उन्होंने कहा कि भाजपा को यह समझने की जरूरत है कि जो संगठन इस मुद्दे को उछाल रहे हैं, वो ‘आग से खेल रहे’ हैं।’
उमर अब्दुला ने ट्वीट कर आर्टिकल 35A पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, आर्टिकल 35A को हटाना राज्य के विशेष कानूनों को समाप्त करने जैसा होगा।