राज्य
साइबर ठगों के चंगुल में फंसा बुजुर्ग, पल भर में लगी 2 करोड़ की चपत
मुंबई के बांद्रा में साइबर क्राइम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने एक नाइजीरियन गैंग का पर्दाफश किया है जो लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। जांच में पुलिस को 108 ऐसे फर्जी खातों का भी पता चला हैं जिन्हें नकली पैन कार्ड के जरिए बनाया गया था। पुलिस ने नकली पैन कार्ड बनाने वाले रैकेट के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है जिससे 11 फर्जी पैन कार्ड बरामद हुए हैं।
दरअसल 72 वर्षीय बांद्रा के रहने वाले एक शख्स को ठग ने अमेरिका का निवासी बताकर पहले तो फेसबुक पर दोस्ती की और फिर अफगानिस्तान में निवेश की एक आकर्षक योजना का लालच देकर उससे 2 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया।
दरअसल 72 वर्षीय बांद्रा के रहने वाले एक शख्स को ठग ने अमेरिका का निवासी बताकर पहले तो फेसबुक पर दोस्ती की और फिर अफगानिस्तान में निवेश की एक आकर्षक योजना का लालच देकर उससे 2 करोड़ की ठगी को अंजाम दिया।
पुलिस को मामले के बारे में शिकायत मिलते ही जांच शुरू हुई। जिसके बाद पुलिस ने मंगल बिशनोई, अमित अग्रवाल, समीर मर्चेंट, जितेंद्र राठौड़ और परेश निसबंद को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खातों में ठगी का पैसा जमा किया जाता था। पुलिस इन सभी के खातों को फ्रीज कर दिया है।