राज्य
नदी में बहती मिली शराब की 1000 बोतलें, मिनटों में उठाकर ले गए गांव वाले
टिब्बी.यहां नदी में शराब की पेटियां मिलने के बाद पुरे गांव में हलचल मच गई है। बड़ी संख्या में लोग यहां से शराब की पेटियां उठाकर ले जा रहे हैं। दरअसल देररात हो रही चैकिंग के डर से कोई यहां नजर में शराब की पेटियां फैंक गया है।
– मामला हनुमानगढ़ के पास मसानी गांव का है। जबां घग्धर नदी में ये शराब की पेटियां पड़ी मिली हैं।
– बताया जा रहा है कि देररात पुलिस चैकिंग के डर से कोई ट्रक या ट्रोला ड्राइवर कच्चे रास्ते के जरिए शराब की यहां फेंक गया होगा।
– सुबह ये खबर फैली तो असपास के किसान बड़ी संख्या में यहां पहुंच गए। जो शराब की पेटियां उठाकर ले गए।
– घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब की सभी पेटियां लोग उठाकर ले गए।
– कहा जा रहा है कि करीब शराब की 1000 बोलतें नदी में पड़ी थीं।
– बताया जा रहा है कि देररात पुलिस चैकिंग के डर से कोई ट्रक या ट्रोला ड्राइवर कच्चे रास्ते के जरिए शराब की यहां फेंक गया होगा।
– सुबह ये खबर फैली तो असपास के किसान बड़ी संख्या में यहां पहुंच गए। जो शराब की पेटियां उठाकर ले गए।
– घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब की सभी पेटियां लोग उठाकर ले गए।
– कहा जा रहा है कि करीब शराब की 1000 बोलतें नदी में पड़ी थीं।
हिमाचल के ब्रांड की है शराब
– फिलहाल घटना में किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है।
– ये शराब हिमाचल की रॉकस्टार ब्रांड की बताई जा रही है। जिसे राजस्थान में नहीं बेचा जा सकता।
– पुलिस उन लोगों को ट्रेस कर रही है जो यहां से शराब की पेटियां उठकर ले गए हैं।
– साथ ही उस ट्रक-ट्रोले के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।
– ये शराब हिमाचल की रॉकस्टार ब्रांड की बताई जा रही है। जिसे राजस्थान में नहीं बेचा जा सकता।
– पुलिस उन लोगों को ट्रेस कर रही है जो यहां से शराब की पेटियां उठकर ले गए हैं।
– साथ ही उस ट्रक-ट्रोले के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।