उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
मदरसों में गूंजे आजादी के तराने तो स्कूलों में तिरंगा लेकर पहुंचे कन्हैया
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/mm-1.png)
पूरे देश में आज आजादी का जश्न बेहद धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही सड़कों पर रैलियां दिखीं तो कहीं हाथों झंडा लेकर स्कूल जाते बच्चे। जन्मअष्टमी और 15 अगस्त एक ही दिन पड़ने की वजह से कई स्कूलों में कान्हा के वेष में सजे बच्चे तिरंगा लेकर पहुंचे। वहीं मदरसों में भी आजादीका पर्व मनाया गया।
फैजाबाद में बच्चों ने मदरसों में आजादी के तराने गाए और स्वीधनता सेनानियों को याद किया।
लखनऊ की सड़कों पर कुछ इस तरह नजारा दिखा। विधान भवन के बाहर परेड का एक सीन।
वहीं बाइक पर तिरंगा लहराते युवा भी दिखाई दिए।
बहराइच में झंडा फहराते कलेक्टर और राष्ट्रगान गातीं छात्राएं।