राज्यराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में PDS से पाया गया प्लास्टिक चावल

रायपुर : देश में भले ही चीनी चीजों का विरोध हो रहा हो लेकिन बीजेपी की छत्तीसगढ़ की रमन सरकार में वहां के लोगों को चीन ने बने प्लास्टिक के चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किये जा रहे है. जबकि वादा प्राकृतिक चावल देने का किया गया था. अब मामला सामने आने पर सरकार ने जाँच करने की बात कही है.

नक्सलियों ने फहराया तिरंगा और खुद कर दी अपनी PHOTOS वायरल

छत्तीसगढ़ में PDS से पाया गया प्लास्टिक चावल   बता दें कि कांकेर, महासमुंद और जांजगीर चम्पा जिलों के कई घरों में इन दिनों रसोई से चावल की खुशबु इसलिए नहीं आ रही है क्योंकि यह चीन के प्लास्टिक चावल है. यह चावल लोगों ने न तो चीन से आयात किये है और न ही किसी स्थानीय व्यापारी की दुकान से ख़रीदा है. बल्कि यह चावल राज्य की सरकारी PDS की दुकानों से उचित मूल्य पर मिला है. बता दें कि ये चावल पकने के बाद बेहद कड़क हो जाते है. बच्चे चावल की गेंद बनाकर खेल रहे हैं.

रिलायंस जियो फ़ोन की रिफंडेबल पॉलिसी की घोषणा…

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार का कहना है कि सिर्फ खेतों में पैदा होने वाला प्राकृतिक चावल ही PDS की दुकानों में उपलब्ध कराती है. लेकिन प्राकृतिक की जगह प्लास्टिक चावल कैसे वितरित हो रहा है.इस पर अधिकारी मौन हैं. शिकायत सामने के बाद प्रशासन चावलों के नमूने एकत्रित कर रहा है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजारती है.सस्ते राशन के नाम पर गरीब परिवारों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले इस मामले को प्रशासन गंभीरता से ले रहा है.

 

Related Articles

Back to top button