राष्ट्रीय

देशभर में फैला स्वाइन फ्लू का कहर, 230 की मौत

देश के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू का इन दिनों कहर बरपा हुआ है। स्वाइन फ्लू के चलते महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में ही अकेले स्वाइन फ्लू से इस साल करीब 230 लोगों की मौत हो चुकी हैं और दिल्ली में 1307 मामलों से 4 लोगों की मौत हुई। तो वहीं उत्तर प्रदेश में इस साल करीब 700 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 21 मौत हो चुकी है। इस तरह देश भर में स्वाइन फ्लू के अब तक 18,885 मामले आए हैं, जिनमें 929 मरीजों की मौत हो गई है। वही, महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू बेकाबू होता जा रहा है। सूबे में स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 13 अगस्त तक 4011 मामले दर्ज किए गए जिनमें से 404 मरीजों की मौत हो गई। बता दें कि गुजरात इन दिनों स्वाइन फ्लू की महामारी से जूझ रहा है।

गुजरात सरकार अब तक स्वाइन फ्लू पर काबू पाने में नाकामयाब साबित हो रही है। गुजरात में इस साल स्वाइन फ्लू के करीब 2100 मामले सामने आए हैं, जिसमें से अब तक 230 लोगों की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद में इस साल 500 लोग स्वाइन फ्लू से प्रभावित हैं। जिनमें से 55 लोगों की मौत हुई है। गुजरात सरकार ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें सभी अस्पतालों में वेन्टीलेटर ओर टॉमी फ्लू की दवाई का स्टॉक रखने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं सरकार के मुताबिक प्रशासन 5,000 डॉक्टरों की मदद से स्वाइन फ्लू का प्रसार रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है। स्वाइन फ्लू के चपेट में दूसरा राज्य उत्तर प्रदेश है। सूबे में इन दिनों स्वाइन फ्लू के मरीजों की बाढ़ आई हुई है। एक साल में स्वाइन फ्लू के करीब 700 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 21 मौत की बात सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्वाइन फ्लू से अबतक करीब आठ लोगों की मौत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती स्वाइन फ्लू के तीन रोगियों की 14 अगस्त को मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button