जीवनशैली

जानें बच्चों के मुंह में क्यों बनती है अधिक लार

लार दिखने में अजीब लगती है, विशेष तौर पर बच्चों के मुंह में दिखाई देती है, मगर हम सब के मुंह में होती है. लार खाना पचाने में अहम किरदार अता करता है. यह लार ग्रंथियों द्वारा स्त्रावित होती है. कुछ लोगों के सोते समय, बात करते समय, सोचते समय, काम करते समय मुंह में पानी आ जाता है.जानें बच्चों के मुंह में क्यों बनती है अधिक लारयदि आपके साथ भी ऐसा हो तब इसे नजरअंदाज न करे. यह कई गंभीर बीमारियों का सूचक है. यदि आप मीठी और गर्म चीजे खाने के शौक़ीन है तब आपके मुंह में अधिक लार बन सकती है. अधिक मीठा, चटपटा, गर्म खाने से लार ग्रंथि डैमेज हो जाती है. इस कारण ग्रंथि से अधिक पानी का स्राव होता है. कई बार एलर्जी होने के कारण भी लार का स्राव होता है. साइंटिस्ट के अनुसार एसिडिटी के कारण भी मुंह में अधिक लार बन जाती है.

यदि लार ग्रंथियों में सूजन हो तब भी मुंह में अधिक लार का निर्माण होने लगता है. बच्चो के दांत आने पर भी लार आने की समस्या होती है, ऐसे समय पर सामान्य से अधिक लार आती है.

 

Related Articles

Back to top button