हत्या के एक मामले में दो आरोपियों को बरी करने से गुस्साए मृतक के परिजन ने जज पर जूता फेंक दिया। मामला दक्षिण दिल्ली के साकेत जिला अदालत में शुक्रवार को सामने आया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश लोकेश कुमार शर्मा के फैसले से नाराज मृतक के परिजन मनोज कुमार ने शुक्रवार को उन पर जूता फेंका। सूत्र के मुताबिक, जज पर उस समय जूता फेंका गया, जब वे अन्य मामले की सुनवाई कर रहे थे।
जानिये क्या कहता है शनिवार का आपका राशिफल, दिनांक – 19 अगस्त 2017
हालांकि जूता उन्हें नहीं लगा। पुलिस ने मनोज कुमार (34) को कोर्ट रूम से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा और सरकारी अधिकारी पर बल प्रयोग का केस दायर किया है।