राष्ट्रीयलखनऊ

सियासी ड्रामा है मोदी का सफाई अभियान : शरद

sharad-yadavलखनऊ। जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई अभियान को सियासी ड्रामा और असल मुद्दों से ध्यान हटाने वाले शिगूफा करार दिया है। लखनऊ में शरद यादव ने बिहार की तरह यूपी में भी भाजपा के खिलाफ महागठजोड़ की उम्मीद जतायी है। पार्टी मुख्यालय पर कल पत्रकार वार्ता में शरद ने मोदी को हवाई घोषणा करने वाला बताया। उनका कहना था कि अब चुनावी घोषणाओं को जमीनी शक्ल देने की जरूरत है। सड़कों-कार्यालयों में झाड़ू लगाने से ज्यादा जनकल्याण की योजनाएं शुरू की जानी चाहिए। शरद ने कहा कि सफाई कर्मियों की सुध ली गई होती तो सच्चाई का पता चलता। सफाई से कहीं ज्यादा जरूरी वाल्मीकि समाज की समस्याओं का स्थायी समाधान तलाशा जाना है। संविदा पर नौकरी कर रहे लाखों सफाईकर्मियों को स्थायित्व का मौका देने के उपाय किए जाएं। महंगाई पर काबू के सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई घटती बढ़ती रहेगी, लेकिन जब तक युवाओं को रोजगार की बंदोबस्त नहीं हो सकेगा तब तक वास्तविक तरक्की न होगी। दुनिया का सबसे युवा देश होने के मोदी के दावे पर कटाक्ष करते हुए यादव ने कहा कि 90 प्रतिशत युवाओं के हाथ खाली हों तो कल्याण कैसे होगा। एजेंसी

Related Articles

Back to top button