नैनीताल: सूबे के पर्यटन व जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने राज्य अतिथि गृह सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यो के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु बजट रिलीज कर दिया गया है, ऐसे में विकास कार्यो को धरातल पर उतारने के लिये बजट का कोई अभाव नहीं है। लिहाजा अधिकारी जनआंकाक्षाओं एवं जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार विकास कार्यों को समबद्धता एवं गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप धरातल पर उतारने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध के निर्माण के लिये उत्तर प्रदेश सरकार से सैद्धान्तिक सहमति हो गयी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच भी वार्ता हो चुकी है, जल्द ही दोनो प्रदेशों के बीच जामरानी बांध निर्माण के लिये एमओयू साइन कर लिया जायेगा।
श्री महाराज ने पर्यटन महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने जनपदों में दर्शनीय, धार्मिक, तथा साहसिक पर्यटन को बढावा देने के लिये नये पर्यटक स्थलों की कार्य योजना तैयार कर शासन को भिजवाना सुनिश्चित करें। पर्यटक स्थलों के संरक्षण एवं विकास के लिये जिला योजना में भी धनराशि का प्राविधान किया जाए। उन्होंने नलकूप महकमे के अधिकारियों से कहा कि विभागीय नलकूपों पर वाेल्टेज के उतार चढ़ाव को कन्ट्रोल करने के लिये अनिवार्य रूप से स्टैपलाइजर स्थापित करें तथा जो नलकूप तकनीकी तौेर पर खराब हो जाते हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराना सुनिश्चित करें ताकि सिंचाई व पेयजल व्यवस्था बाधित ना होने पाये। बैठक में प्रबंध निदेशक कुमाऊ मण्डल विकास निगम धीराज गर्ब्याल, मुख्य अभियंता सिंचाई डीके पचाैरी, अधीक्षण अभियंता आरए खान, पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या, बीसी तिवारी, उप निदेशक पर्यटन जेसी बेरी, अधिशासी अभियंता नलकूप संजय कुशवाहा, दिनेश चन्द्र सनवाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई टीडी कान्डपाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई बृजेन्द्र कुमार के अलावा सुनीता साह, केएस कनियाल आदि उपस्थित थे।