आईएस ने ली बार्सिलोना हमले की जिम्मेदारी
बार्सिलोना:आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने स्पेन के बार्सिलोना हमले की जिम्मेदारी ली है। आईएस से जुड़ी एजैंसी के अनुसार आईएस लड़ाकों ने बार्सिलोना में हमले किए। हमले का मकसद गठबंधन सेना को निशाना बनाना था। स्पेन के बार्सिलोना शहर में कल एक भीड़भाड़ वाले पर्यटक स्थल पर एकत्र पर्यटकों को वैन से टक्कर मारने वाले हमलावर की तलाश की जा रही है और स्पेन पुलिस ने जोरदार अभियान छेड़ दिया है। इस हादसे में कम से कम 13 लोग मारे गए थे और 100 से अधिक घायल हुए थे। अधिकारियों का मानना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। पुलिस का कहना है कि उस हमले को अंजाम देने के बाद वैन का चालक पैदल ही फरार हो गया था और पुलिस ने एक अभियान में बार्सिलोना के दक्षिणी शहर कैंब्रिल्स में पांच हमलावरों को ढेर कर दिया था। इनके पास से विस्फोटक युक्त बेल्ट बरामद की गई और ये किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इस अभियान में छह नागरिक और एक पुलिस अधिकारी घायल हुआ है।
पुलिस के मुताबिक अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक मोरक्को का निवासी है और दूसरा स्पेन का ही नागरिक है। फिलहाल कैंब्रिल्स में स्थिति अब नियंत्रण में है। इस बीच इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि जिन लोगों ने उस हमले को अंजाम दिया वे इस्लामिक स्टेट के लड़ाके थे और यह हमला सुन्नी समूहों के खिलाफ अमेरिकी नीत गठबंधन में शामिल देशों को सबक सिखाने के लिए किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका इस हमले की जोरदार ङ्क्षनदा करता है और जो भी हरसंभव मदद होगी, वह की जाएगी। उन्होंने स्पेनवासियों को अपने संदेश में कहा- मजबूत और साहसी बनो, हम आपसे लगाव रखते हैं।