हरियाणा डीसीपी, एसपी ने संभाली सुरक्षा की कमान
कैथल: उपायुक्त सुनीता वर्मा ने पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह के साथ लघु सचिवालय स्थित सभागार में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के मामले में पंचकुला की सीबीआई अदालत द्वारा आगामी 25 अगस्त को सुनाए जाने वाले फैसले के मद्देनजर जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डियूटी मैजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी डियूटी मैजिस्ट्रेट संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ अॅलाट किए गए क्षेत्रों में शांति समितियों के साथ बैठक करें तथा अति संवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करते हुए लगातार लोगों से संपर्क बनाए रखें।
उपायुक्त ने कहा कि सभी डियूटी मैजिस्ट्रेट संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर 20 अगस्त से ही अॅलाट किए गए क्षेत्रों में पैनी नजर बनाए रखें। इस दौरान वे जिला में हर हालत में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखेंगे तथा गंभीरता पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एंबुलैंस, फायर बिग्रेड, जेसीबी जैसे आवश्यक वाहन भी तैयार रखेंगे। सभी विभागाध्यक्ष मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करेंगे एवं आवश्यक निर्देशों हेतू लगातार कार्यालय की ई-मेल चैक करेंगे। वे अपने-अपने कार्यालयों तथा वाहनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगे तथा अपने कार्यालयों में 24 घंटे एक-एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाएंगे।