उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

अपराध रोकने में पुलिस प्रशासन और आम लोगों की सहभागिता जरूरीः संतोष तिवारी

लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार एवं आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराधों को लेकर यहां हुई महाबैठक में जुटे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और नागरिकों ने पुलिस प्रशासन की जवाबदेही तय करने और अपराधों में कमी लाने हेतु क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों के साथ तालमेल करने पर जोर दिया। लखनऊ जन विकास महासभा के उपाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि अपराध रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस एवं नागरिकों की सहभागिता जरूरी है।

महाबैठक में बोलते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रताप शंकर मिश्र ने आश्वासन दिया कि जानकीपुरम विस्तार सेक्टर छह में चल रहीं शराब की दुकानों को इस माह के अंत तक सील कर दिया जाएगा। आवासीय भूखंडों पर व्यावसायिक गतिविधियों को रोकी जायें और साथ पुलिस प्रशासन के सहयोग से झुग्गी झोपड़ियों का वेरीफिकेशन भी कराया जाएगा। लखनऊ जन विकास महासभा के तत्वावधान में यहां गोल चौराहा पर आयोजित महाबैठक में प्रदेश के कानून एवं विधायी मंत्री बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक, हरेन्द्र सिंह, एसपी ट्रांसगोमती, वरिष्ठ अधिवक्ता शरद तिवारी भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर जागरूकता संदेश स्मारिका का विमोचन भी किया गया तथा डा. अगम दयाल द्वारा लिखित पुस्तक ईश्वर दर्शन पुस्तिका सभी अतिथियों को भेंट की गयी। इस मौके पर महासभा के उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, संस्थापक-संरक्षक अरविंद नाथ मिश्रा, महामंत्री राम तिवारी, अजय यादव, राजीव कुमार गुप्ता के अलावा डा.तान्या शुक्ला, डा. अंकित गुप्ता, अनीता श्रीवास्तव, अनु कटियार, चंद्र कला पंत, प्रमिला सिंह, आशा खरे दिव्या गुप्ता, अंजू सिंह, कविता खरे, शिवानी मौर्या, वंदना एवं अनमोल शुक्ला आदि ने भी कार्यक्रम मे भाग लिया। इस अवसर पर लखनऊ जन विकास महासभा के अध्यक्ष एस.के. वाजपेयी ने प्रदेश के कानून मंत्री के नाम 11 सूूत्री मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए ध्यान आकर्षित किया।

Related Articles

Back to top button