हरिद्वार: दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढे में बस पलटने व उप्र के यात्री की मौत के मामले में महानगर व्यापार मंडल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मंडल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हादसे के लिए जिम्मेदार माना है। मंडल ने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाने के साथ ही जांच कराने की मांग की है। पत्रकार वार्ता में महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि अलकनंदा होटल के सामने यात्रियों से भरी बस गड्ढे के कारण पलट गई, जिसमें एक की मौत समेत दो दर्जन घायल हो गए थे। कहा कि केंद्र सरकार व केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। कहा कि केंद्र की ओर से रोजाना 25 किलोमीटर सड़क बनाने का दावा किया जा रहा है, जबकि हरिद्वार में पांच सालों में 25 किलोमीटर हाईवे नहीं बन सका है।
कहा कि सप्तऋषि चौकी से लेकर ज्वालापुर तक जगह जगह गड्ढे हैं। इनके कारण हुए हादसों में कई लोग जान गवां चुके हैं, जबकि कई लोगों के अंगों को भी नुकसान पहुंचा है। कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी कार्यदायी संस्था के कार्यों की गुणवत्ता को लेकर संजीदा नहीं है। निर्माण के बाद बारिश भी सड़के नहीं झेल पा रही है। विभाग के अधिकारी अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कार्यों की जांच कराने की मांग राष्ट्रपति से कर उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीतकमल शर्मा व शहर अध्यक्ष तेज प्रकाश साहू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया था कि हाईवे 2015 तक तैयार हो जाएगा।