अजब-गजबफीचर्ड

SMART कुकिंग गैजेट की मदद से बनाए सब कुछ जो आपका दिल कहे

टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे अपने कदम बड़ा रही है. वैसे ही रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाले नए गैजेट को लाया जा रहा है. जितने भी गैजेट बनाये जाते है. वो कोई ना कोई बड़ी समस्या का समाधान जरूर करते है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आईओके लैब्स में तैयार किया गया. कुछ इस तरह का गैजेट जिसकी मदद से खाना बनाने में मदद मिलेगी. क्लोव नॉब नमल यह गैजेट कुकिंग टाइम को ट्रैक करने ओर खाना पकाने में लगे समय को ट्रैक के काम आता है.SMART कुकिंग गैजेट की मदद से बनाए सब कुछ जो आपका दिल कहेइसकी मदद से आपको अपने पसंदीदा खाना बनाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा अपने गैस स्टोव में लगी आर्डिनरी नोब्स के साथ बदल सकते है. इच्छुक ग्राहक इसे 29 डॉलर (भारतीय मुद्रा में 1860 रूपये) से लगाकर 39 डॉलर (भारतीय मुद्रा में 2500 रुपये) की कीमत पर खरीद सकते है.  

-यह गैजेट खतरे को कम करने के साथ-साथ इसमें नॉब फ्लेम पोजीशन सेंसर भी दिया है. गैस नॉब के सिम पर होने तथा हाइपर होने की जानकरी स्मार्टफोन एप्प से मिलती है. 

-क्लीव नॉब ब्लूटूथ की मदद से स्मार्टफोन के साथ कनैक्ट रहने के कारण जियोफेसिंग फीचर की मदद से घर के बाहर जाने पर मालिक को सूचित करती है. 

Related Articles

Back to top button