दिल्ली में डेंगू से पहली मौत

पश्चिमी दिल्ली : दिल्ली में डेंगू ने एक बार फिर से अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है। इस कड़ी में डेंगू से पहली मौत होने का मामला सामने आया है। मामले की पुष्टि डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के आंकड़ों की रिपोर्ट देने वाली नोडल एजेंसी साउथ एमसीडी की रिपोर्ट से भी हो गई है। यह बुरी खबर दिल्ली के गंगाराम अस्पताल से आई है। जानकारी के मुताबिक 12 वर्षीय नीतीश की मौत डेंगू के कारण हुई है। उसकी मौत एक अगस्त को ही हो गई थी। वह परिवार सहित दिल्ली के साउथ दिल्ली के हुमायूंपुर में रहता था। जबकि मूलरुप से वह बिहार का रहने वाला था। रिपोर्ट के मुताहिक एक सप्ताह में डेंगू के 161 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही डेंगू के कुल मामलों की संख्या 496 से बढ़कर 657 जा पहुंची है। कुल मामलों में से 325 मामले दिल्ली के हैं और 332 मामले दिल्ली से बाहर के राज्यों के हैं। मलेरिया के मरीजों की संख्या भी बीते सप्ताह 27 और कुल आंकड़ें बढ़कर 412 तक जा पहुंचे हैं। वहीं, चिकनगुनिया के मामले बीते सप्ताह 28 दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही इसके कुल आंकड़ों की संख्या 311 हो गई है।
इसमें से 194 मामले दिल्ली व 117 दूसरे राज्यों से सामने आए हैं। इन तीनों ही घातक बीमारियों का सबसे ज्यादा असर साउथ एमसीडी एरिया में हुआ है। यहां पर डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया के मामले बाकी दूसरे निगम क्षेत्रों की तुलना में सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं। डेंगू से होने वाली पहली मौत भी साउथ एमसीडी एरिया में ही हुई है। निगम की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 116365 जगहों पर मच्छरों का लार्वा मिला है और इनमें से 102159 को कानूनी नोटिस भेजा जा चुका है। हाल ही में हुई साउथ एमसीडी हाउस की बैठक के दौरान भी इस पर चर्चा हुई थी। हाउस में बढ़ते डेंगू को नियंत्रित करने के उपायों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा डेंगू विषय पर ही आगामी 25 अगस्त को नॉर्थ एमसीडी के सभी पार्षदों की बैठक बुलाई गई है। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें दिल्ली की तीनों निगमों के महापौर समेत आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया था।