नफरत फैलाने वालों पर लगेगा प्रतिबंध: टोनी एबट
केनबरा। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट ने बुधवार को नफरत फैलाने वाले भाषण एवं उपदेश देने वालों के प्रति गुस्सा और हताशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में आकर लोगों के बीच नफरत और दुश्मनी फैलाने वालों पर वह प्रतिबंध लगाएंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एबट ने बुधवार को सिडनी रेडियो पर कहा कि वह ‘रेड कार्ड’ व्यवस्था शुरू करना चाहते हैं, ताकि नफरत फैलाने वालो लोगों पर अंकुश लगाया जाए और उन्हें ऑस्ट्रेलिया का वीजा न दिया जाए। एबट ने लेकिन यह भी कहा कि कट्टरपंथी इस्लामिक राजनीतिक पार्टी हिज्ब उत-तहरीर द्वारा प्रोत्साहित नफरत फैलाने वालों को रोकने के लिए व्यवस्था शुरू करने में वक्त लग सकता है। हिज्ब उत-तहरीर ने इराक और सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व में किए जा रहे हमलों के बारे में सिडनी में शुक्रवार को एक सभा आयोजित करने की योजना बनाई है। इस सभा में दिए जाने वाले उपदेश का शीर्षक ‘पवित्र क्रांति को खत्म करने के लिए युद्ध’ रखा गया है, जिसके तहत सीरिया क्रांति को पश्चिमी देशों द्वारा बाधित करने की बात को केंद्र में रखा गया है। एजेंसी