हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के विभाजन के खिलाफ उपवास पर बैठने पर पुलिस ने नौ अक्तूबर को उपवास स्थल से जबर्दस्ती हटाकर अस्पताल में भर्ती कराए गए वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। सूत्रों ने बताया कि जगन अपने स्वास्थ्य में सुधार के बाद सुबह निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान (निम्स) से अपने घर चले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए आराम की सलाह दी है। जगन को भूख हड़ताल के पांचवे दिन बुधवार रात निम्स ले जाया गया था और पुलिस की मदद से उन्हें जबर्दस्ती तरल पदार्थ दिया गया। वाईएसआरसीपी अध्यक्ष पिछले माह जब जेल में थे तब भी उन्होंने इसी मुद्दे पर अनिश्चितकालीन उपवास किया था। तब भी उनसे जबर्दस्ती उपवास खत्म कराया गया था एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे 40 वर्षीय नेता को पिछले माह के अंत में जमानत पर रिहा किया गया था।