राष्ट्रीय

शमशान गए थे महिला की अस्थियाँ चुनने पर मिला कुछ ऐसा की उड़ गए होश

एक तरफ जहां पर दिल्ली के जाने-माने सफदरजंग अस्पताल के करीब 1500 डॉक्टर्स और मेडिकल रेसिडेंट्स अपनी सुरक्षा बढाने की मांग को लेकर हड़ताल पर जाने की तयारी कर रहे है वहीँ पंजाब के मलोट जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की घटना पंजाब के मलोट जिले के गांव सरावा बोदला जहाँ पर एक महिला की डिलीवरी के 2 दिन बाद मौत हो गयी। परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिया पर जाब आगे की क्रिया के लिए जो अगले दिन शमशान घाट अस्थियाँ चुनने गए तब उनके साथ कुछ ऐसा लगा जिससे पूरे परिवार के होश उड़ गए।

हुआ दरअसल ये की जब परिवार के अंतिम संस्कार के अगले दिन फूल चुनने गए तब उन्हें राख के साथ कैची बरामद हुई। जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। मामला को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ने के बाद स्थानीय लोग परिवार के साथ अस्पताल पहुंचे और साथ ही पुलिस को भी मामले की रिपोर्ट कर दी गयी है। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान कैंची पेट में रह गई, जिस कारण उसकी मौत हुई। मामले में सिविल सर्जन ने सीनियर मेडिकल अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, शरणजीत कौर (23) पत्नी गुरविंदर सिंह ने 15 अगस्त को मुक्तसर के सिविल अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। जच्चा बच्चा दोनों ठीक थे।

मृतक महिला के पति गुरविंदर सिंह ने बताया कि डिलीवरी के बाद से ही पत्नी की हालत खराब हो गई थी । उसे 17 अगस्त को मेडिकल कॉलेज फरीदकोट के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसे दम तोड़ दिया। 18 अगस्त को शव का संस्कार किया गया।पुलिस ने पूरी सामग्री अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। अस्पताल ने भी जांच का आदेश दिया है, जैसे ही रिपोर्ट आएगी कार्रवाई की जाएगी। परिवार में बेहद गम का माहौल है की अब चाहे जो मर्जी जांच हो पर मृतक महिला की जान वापस नहीं लायी जा सकती।

Related Articles

Back to top button