राजनीति
विपक्ष की एकता के पक्ष में बसपा, मंच साझा करने के लिए मायावती ने रखी शर्त
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विपक्ष को बीजेपी को हराने के लिए ठोस रणनीति बनानी होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सेक्युलर पार्टी से बसपा मंच साझा करने के लिए गंभीरता से विचार करती है। बसपा विपक्ष की पार्टियों की एकता की पक्षधर है। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि सीट तय होगी तभी वह मंच साझा करेंगी। मायावती ने कहा, बीएसपी सेकुलर पार्टी है।
मायावती ने कहा, दूसरी पार्टियों के साथ अनुभव अच्छा नहीं है। बाद में गठबंधन टूटने पर जनता का विश्वास भी टूटता है। उन्होंने कहा बीजेपी एंड कंपनी जीत के लिए साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनाती है। अब तो चुनाव आयोग भी ये बात समझ चुका है।
जानें किन-किन रशियों पर होगी भगवान विष्णु की कृपा 24 अगस्त, 2017, दिन- गुरुवार
जानें आज कितने बजे से शुरू होगी जियो 4जी की बुकिंग
बता दें कि बीते दिनों बसपा के वेरीफाइड अकाउंट से एक पोस्टर जारी हुआ था जिसमें मायावती के साथ अखिलेश की तस्वीर भी थी। वो पोस्टर विपक्षी एकता पर था। हालांकि मायावती ने बाद में इस बात का खंडन कर दिया था। उन्होंने कहा था कि बसपा का कोई ट्विटर अकांउट नहीं है।